शिवपुरी।सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में चार दिन से लाइट न आने कारण हंगामा देखने को मिला. जमीन कारोबारी मोनू भगवती से कुछ लोगों ने प्लॉट खरीदे थे. 4 दिन से घर पर लाइट नहीं आने के कारण गुस्साए लोगों ने मोनू भगवती के घर जाकर हंगामा कर दिया . लोगों ने मोनू भगवती मुर्दाबाद के नारे लगाए.फरियादी ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
महिलाओं का आरोप जमीन कारोबारी गुंडे बेचकर करवाता है मारपीट
हंगामा करने वाली महिलाओं ने आरोप लगाया कि जमीन कारोबारी ने अपने गुंडे भेजकर महिलाओं के साथ मारपीट की . यह बहुत ही निंदनीय है. मोनू भगवती ने हमारे साथ धोखाधड़ी की है. मोनू भगवती ने वादा किया था कि बिजली और पानी की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. लेकिन प्लॉट मिलने के बाद भी लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं. लोग अपना कनेक्शन लेने के लिए भी तैयार हैं लेकिन मनु भगवती ने अभी तक उनको बिजली का कनेक्शन नहीं दिया है.
shivpuri news: बिजली कनेक्शन के लिए कारोबारी के घर किया हंगामा - प्लॉट
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में प्लॉट खरीदने के बाद लोगों को अभी तक बिजली के कनेक्शन(electricity connection) नहीं मिले . जिसकों लेकर लोगों ने प्लॉट बेचने वाले कारोबारी मोनू भगवती के घर हंगामा कर दिया. कारोबारी के आश्वासन देने के बाद और पुलिस के समझाने के बाद मामले को शांत कराया गया.
![shivpuri news: बिजली कनेक्शन के लिए कारोबारी के घर किया हंगामा uproar at businessman's house for electricity connection](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12118506-87-12118506-1623596914949.jpg)
बिजली कनेक्शन के लिए कारोबारी के घर हंगामा
Social Media का कमाल : परिवार से मिला तीन साल से बिछड़ा हुआ बेटा
बिजली के लिए दो लाख खर्च करने की कही बात
हंगामा बढ़ता देख मोनू भगवती ने लोगों को आश्वासन दिया कि वह 2 लाख खर्चकर ट्रांसफार्मर और लाइट सप्लाई करवा देंगे. आश्वासन के बाद ही लोग शांत हुए.