शिवपुरी।केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पोहरी विधानसभा क्षेत्र के गोवर्धन में बुधवार को बीजपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के पक्ष में चुनावी सभा करने पहुंचे. जहां केंद्रीय मंत्री ने पूर्व सीएम कमलनाथ को कपटनाथ कहते हुए कहा कि कांग्रेस के पास उपलब्धि के नाम पर जनता को बताने के लिए कुछ भी नहीं है. इसीलिए कमलनाथ हल्के-फुल्के बयान देकर महिलाओं को अपमानित करने का काम कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को भूखा नंगा कहकर अपमानित कर रहे हैं. जिनके पास उपलब्धियां होती हैं, वह उपलब्धियों पर बात करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं अगर बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाने लगूं, तो 2 घंटे लग जाएंगे. योजनाओं की बात करूं तो कई घंटे कम पड़ेगे. लेकिन कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने कुछ किया ही नहीं है. इसलिए कहते हैं कि खाली दिमाग शैतान का घर होता है. इसलिए कांग्रेस के नेता अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं.
आपके एक वोट से शिवराज सिंह चौहान बनेंगे स्थाई मुख्यमंत्री