मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाली दिमाग शैतान का घर, इसलिए कांग्रेसी कर रहे अपमानजनक टिप्पणी: नरेंद्र सिंह तोमर - खाली दिमाग शैतान का घर

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पूर्व सीएम कमलनाथ को कपटनाथ कहा है. तोमर ने कहा कि कांग्रेस खाली दिमाग शैतान का घर है, इसलिए महिलाओं को अपमानित करने का काम कर रहे हैं.

Union Minister Narendra Singh Tomar
नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : Oct 28, 2020, 5:39 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 6:37 PM IST

शिवपुरी।केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पोहरी विधानसभा क्षेत्र के गोवर्धन में बुधवार को बीजपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के पक्ष में चुनावी सभा करने पहुंचे. जहां केंद्रीय मंत्री ने पूर्व सीएम कमलनाथ को कपटनाथ कहते हुए कहा कि कांग्रेस के पास उपलब्धि के नाम पर जनता को बताने के लिए कुछ भी नहीं है. इसीलिए कमलनाथ हल्के-फुल्के बयान देकर महिलाओं को अपमानित करने का काम कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री का कमलनाथ पर तंज

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को भूखा नंगा कहकर अपमानित कर रहे हैं. जिनके पास उपलब्धियां होती हैं, वह उपलब्धियों पर बात करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं अगर बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाने लगूं, तो 2 घंटे लग जाएंगे. योजनाओं की बात करूं तो कई घंटे कम पड़ेगे. लेकिन कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने कुछ किया ही नहीं है. इसलिए कहते हैं कि खाली दिमाग शैतान का घर होता है. इसलिए कांग्रेस के नेता अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं.

आपके एक वोट से शिवराज सिंह चौहान बनेंगे स्थाई मुख्यमंत्री

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यह चुनाव आम चुनाव से अलग चुनाव है. आपके एक वोट से जहां एक विधायक बनेगा, वहीं सीएम शिवराज की सरकार को स्थायित्व भी मिलेगा. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताकत बढ़ेगी.

कांग्रेस ने नहीं पुरखों के बलिदान ने दिलाया मतदान का अधिकार

केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि हमारे यहां लोकतंत्र है. लोकतंत्र में जनता को वोट डालने का अधिकार है और यह अधिकार जनता को कांग्रेस ने नहीं बल्कि हमारे पुरखों के बलिदान की वजह से हमें मिला है

Last Updated : Oct 28, 2020, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details