मैं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण देने आया हूं, शिवपुरी में बोले अमित शाह-कांग्रेस की मंशा नहीं थी मंदिर बने - अमित शाह का कांग्रेस पर तंज
Amit Shah Visit Shivpuri: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने जनता से कहा कि ''मैं आपको रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण देने आया हूं. कांग्रेस ने 70 साल से राम मंदिर के निर्माण कार्य को लटका कर रखा था.''
शिवपुरी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को शिवपुरी पहुंचे. करैरा और पिछोर में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने करैरा में आम जनता को संबोधित करते पूछा कि आप ही बताओ अयोध्या में रामलला का मंदिर बनना चाहिए था या नहीं? जब जनता की तरफ से हां में आवाज आई तो शाह का कहना था कि ''मैं आपको रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण देने ही आया हूं. आप सभी लोग 22 जनवरी 2024 को रामलला के प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जरूर पधारें.
70 साल से जनता को भटकार रही थी कांग्रेस: अमित शाह ने कहा कि ''कांग्रेस पार्टी पिछले 70 साल से इस मंदिर के निर्माण कार्य को अकारण ही लटका और अटका कर जनता को भटका रही थी. उनकी मंशा ही नहीं थी कि वहां मंदिर बने. जबकि भाजपा ने चाहा तो एक दिन चुपचाप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां गए भूमि पूजन किया और मंदिर बनने लगा.'' उनका कहना था कि ''भाजपा के शासन में सिर्फ अयोध्या मंदिर का निर्माण ही शुरू नहीं करवाया बल्कि मध्य प्रदेश में महाकाल लोक बना, काशी विश्वनाथ का कारीडोर बना, सोमनाथ का मंदिर सोने का बन रहा है. इसके साथ ही बद्रीनाथ और केदारनाथ के भी जीर्णाेद्वार का काम भी चल रहा है.''
न भूचाल आया और न बहीं खून की नदियां:अमित शाह ने इसी तरह धारा 370 के बारे में बात करते हुए कहा कि ''कांग्रेस धारा 370 को पिछले 70 साल से संतान की तरह गोदी में खिला रही थी. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे हटाने के लिए संसद में चर्चा की तो राहुल बाबा ने कहा कि अगर धारा 370 हटी तो भूचाल आ जाएगा और खून की नदियां बह जाएंगी. लेकिन आप देखो धारा 370 हटे हुए पांच साल हो गए हैं, न तो भूचाल आया और न ही खून की नदियां बहीं. अब कश्मीर हमेशा-हमेशा के लिए भारत का हो गया है. बकौल अमित शाह देश को सुरक्षित करने का काम हमारे नेता नरेंद्र मोदी ने किया है.''
प्रदेश में बढ़ीं मेडिकल की सीटें, एमएसपी पर खरीदी:उन्होंने मध्य प्रदेश की बात करते हुए कहा कि ''मप्र में मेडिकल की सिर्फ 620 सीटें हुआ करती थीं, जो अब बढ़कर एक हजार हो गई हैं. पहले सिर्फ 150 आईआईटी थे जो अब बढ़कर एक हजार हो गए हैं. इसके अलावा एमएसपी पर गेहूं की खरीदी सिर्फ साढ़े चार लाख टन होती थी, जो अब बढ़कर 71 लाख मैट्रिक टन हो गई है. यहां सड़कें सिर्फ 60 हजार किमी थीं जो 18 साल के शासन के बाद 5 लाख 10 हजार किमी हो गई हैं.'' अमित शाह के अनुसार, मध्य प्रदेश में जहां पहले सिर्फ 64 लाख पर्यटक आते थे अब यहां 9 करोड़ पर्यटक पूरे देश से आते हैं और यह सब हमारे मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की वजह से हुआ है.