मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसा : शिवपुरी में अनियंत्रित बस पलटी, 12 से ज्यादा लोग घायल - uncontrolled bus overturn

शिवपुरी के कोलारस थाना क्षेत्र के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक बाइक सवार को बचाने के चलते बस पलट गई. जिसमें सवार 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

road accident
सड़क हादसा

By

Published : Oct 5, 2020, 6:33 AM IST

Updated : Oct 5, 2020, 6:48 AM IST

शिवपुरी।जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के गुरूद्वारे के निकट एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में बस में सवार 12 से अधिक लोग घायल हो गए. जिन्हें कोलारस थाना स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. लोगों ने उन्हें शिवपुरी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है.

अनियंत्रित बस पलटी

बस डबरा से शिवपुरी होते हुए अहमदाबाद जा रही थी, तभी कोलारस थाना क्षेत्र में गुरुद्वारे के निकट एक बाइक सवार को बचाने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई. मौके पर स्थानीय लोगों ने बस सवारियों को बाहर निकाला और कोलारस पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा. बता दें कि बस में करीब 30 लोग सवार थे, हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिसमें बाइक सवार भी शामिल हैं.

Last Updated : Oct 5, 2020, 6:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details