शिवपुरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करैरा में अब मरीजों को भर्ती करके भी उपचारित किया जा सकेगा. इसके के लिए 10-10 बेड के दो वार्डों का शुभारंभ शुक्रवार को पूर्व विधायक जसमन्त जाटव ने फीता काटकर किया. 30 बिस्तर की क्षमता वाले इस अस्पताल में अब तक मरीजों को भर्ती कर उपचारित करने की व्यवस्था नहीं थी, क्योंकि यहां न वार्ड बने थे और नही पलंग थे. जिसके चलते यहां आने वाले उल्टी दस्त, निमोनिया, बुखार, अन्य बीमारियों के साथ एक्ससेडेन्ट के मरीजो को भर्ती नहीं किया जाता था. अब इन वार्डों के शुरू होने से यहां मरीज भर्ती हो सकेंगे और उन्हें उपचार भी मिल सकेगा.
पूर्व विधायक ने किया शुभारंभ
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे पूर्व विधायक जसमन्त जाटव ने इन वार्डों के शुभारंभ के साथ कोविड केयर सेंटर पहुंचकर भर्ती मरीजों से उनका हाल भी जाना. इस दौरान अस्पताल को एक ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर भी भेंट किया. इससे पहले भी जसमन्त जाटव यहां चार ऑक्सीजन सिलेंडर दे चुके हैं. यहां के पहुंच मार्ग और प्रांगण के समतलीकरण के लिए भी मुरम डलवा चुके हैं.