शिवपुरी।कुछ लोग आज भी अंधविश्वास पर आंख मूंदकर भरोसा कर रहे हैं. इसी का नतीजा है कि वे ठगे जाते हैं. शिवपुरी जिले में कुछ ठग गड़ा हुआ धन मिलने का झांसा देकर लोगों को नकली सोने का सिक्का देते थे और बदले में मोटी रकम वसूलते थे. पुलिस ने ऐसे दो ठगों को गिरफ्तार किया है.
बड़ी तादाद में नकली सोने के सिक्के बरामद :पकड़े गए ठगों के पास से पुलिस ने बड़ी तादाद में नकली सोने के सिक्के बरामद करते हुए इनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जाता है कि जिस गिरोह को पुलिस द्वारा पकड़ने के बाद कार्रवाई की गई है, वह गिरोह पूर्व में भी कई लोगों को नकली सोने के सिक्के देकर मोटी रकम वसूल चुका है.