शिवपुरी।एमपी पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ 2 तस्करो को गिरफ्तार किया है. तस्कर जयपुर से हथियारों की खेप लेकर उन्हें बेचने के लिए करैरा की ओर जा रहे थे. पकड़े गए तस्करों में एक टैक्सी ड्रायवर भी हैं, जो इन हथियारों को सप्लाई करने के लिए अपनी कार उपलब्ध कराता था. पुलिस जयपुर के मुख्य सप्लायर की तलाश में जुट गई है. जिसके लिए पकड़े गए आरोपी काम करते थे. कार से 32 बोर की 20 पिस्टल और 20 जिंदा राउंड सहित 2 हजार रूपए पुलिस द्वारा जब्त किए गए हैं.
चेकिंग में पकड़े गए तस्कर: जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कार से दो लोग बसई से रेड्डी चौराहा होते हुए करैरा जानें के लिए निकले हैं. इस सूचना पर पुलिस ने रेड्डी चौराहा पर चेकिंग लगाई और वाहनों की तलाशी शुरू की. इस दौरान एक कार से तलाशी में बैग में रखी 32 बोर की 20 पिस्टल और 20 जिंदा राउंड मिले. पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह जयपुर के एक आदमी के लिए काम करते हैं और कमीशन के लिए क्षेत्र में हथियारों की सप्लाई करते हैं. आरोपी ने बताया कि वह जयपुर से यह हथियार लेकर ट्रेन से झांसी आया था और वहां से उसने नीरज यादव के साथ कार से हथियार सप्लाई करने निकला था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी पिस्टल और कारतूस जब्त कर लिये हैं.