मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, जयपुर से लाकर करते थे तस्करी, 2 आरोपी गिफ्तार

शिवपुरी में जयपुर से हथियारों का जखीरा लेकर आ रहे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 20 पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. आरोपी जयपुर के एक बड़े तस्कर के लिए काम कर रहे थे.

Shivpuri news
शिवपुरी में पकड़े गए तस्कर

By

Published : May 27, 2023, 8:19 PM IST

शिवपुरी में पकड़े गए तस्कर

शिवपुरी।एमपी पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ 2 तस्करो को गिरफ्तार किया है. तस्कर जयपुर से हथियारों की खेप लेकर उन्हें बेचने के लिए करैरा की ओर जा रहे थे. पकड़े गए तस्करों में एक टैक्सी ड्रायवर भी हैं, जो इन हथियारों को सप्लाई करने के लिए अपनी कार उपलब्ध कराता था. पुलिस जयपुर के मुख्य सप्लायर की तलाश में जुट गई है. जिसके लिए पकड़े गए आरोपी काम करते थे. कार से 32 बोर की 20 पिस्टल और 20 जिंदा राउंड सहित 2 हजार रूपए पुलिस द्वारा जब्त किए गए हैं.

चेकिंग में पकड़े गए तस्कर: जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कार से दो लोग बसई से रेड्डी चौराहा होते हुए करैरा जानें के लिए निकले हैं. इस सूचना पर पुलिस ने रेड्डी चौराहा पर चेकिंग लगाई और वाहनों की तलाशी शुरू की. इस दौरान एक कार से तलाशी में बैग में रखी 32 बोर की 20 पिस्टल और 20 जिंदा राउंड मिले. पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह जयपुर के एक आदमी के लिए काम करते हैं और कमीशन के लिए क्षेत्र में हथियारों की सप्लाई करते हैं. आरोपी ने बताया कि वह जयपुर से यह हथियार लेकर ट्रेन से झांसी आया था और वहां से उसने नीरज यादव के साथ कार से हथियार सप्लाई करने निकला था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी पिस्टल और कारतूस जब्त कर लिये हैं.

20 पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद

कई जिलों में हथियारों की सप्लाई: एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हथियारों के साथ पकड़ा गया कि गब्बर पेट्रोल पंप के पास करैरा जयपुर के भागीरथ शर्मा के लिए काम करता है. आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह चोरी छिपे शिवपुरी सहित गुना, ग्वालियर, अशोकनगर और खरगौन में हथियारों की सप्लाई करता है. मुख्य आरोपी ने कई बार उसे खरगोन में हथियार सप्लाई करने के लिए भेजा था. जो एक बार में 300 से 400 पिस्टल सप्लाई करता है और ऑर्डर पर राउंड भी बनवाता है.

महिलाओं से तस्करी: आरोपी ने यह भी बताया कि चोरी छुपे प्रायवेट वाहनों से महिलाओं से सहारा लेकर पिस्टल की सप्लाई भी कराता है और जयपुर से ही परिचित साथियों से वह अलग-अलग जिलों में हथियार बेचता है, जो उक्त हथियारों को 35 से 50 हजार रूपए में बेचा जाता है. कारतूस भी 300 से 500 रूपए नग के हिसाब से बिकवाने का काम करता है. एसपी ने बताया है कि पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि जयपुर का रहने वाला भागीरथ शर्मा हथियारों की सप्लाई के काम के साथ-साथ जिस्म फरोसी जैसे अवैध धंधे भी करता है और करवाता है. हथियारों के ऑर्डर लेकर उन्हें बनवाकर कई जिलों में सप्लाई कराता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details