शिवपुरी।जिले भर में कोरोना का कोहराम जारी है, जहां लगातार मरीजों के आने का सिलसिला बना हुआ है, तो वहीं मौत का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा. इसी कड़ी में जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 65 वर्षीय महिला की 14 सिंतबर यानी सोमवार को मौत हो गई थी. तो मंगलवार को नरेंद्र नगर में रहने वाले एक दुकानदार की दिल्ली में मौत हो गई. जिसके बाद मौत से कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 17 हो गयी है.
शिवपुरी में फिर हुई कोरोना से दो लोगों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 17
शिवपुरी में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. जिले में फिर दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई. जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 17 हो गयी है.
मंगलवार को मौत हुए मरीज के रिश्तेदार ने बताया कि तबीयत बिगड़ने के बाद एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. इसके बाद जिला अस्पताल में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाज किया गया, जहां तबीयत में सुधार नहीं हुआ. हालांकि बाद में जब रिपोर्ट निगेटिव आई, तो उन्हें डिस्चार्ज किया गया. इसके उपरांत उन्हें दिल्ली ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था. दुकानदार के मौत के बाद कोरोना नियमों का पालन करते हुए परिवारजनों ने अंत्येष्टि कर दी. वहीं परिवार के सदस्य जांच के लिए सैंपल देने की बात कह रहे हैं.