शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र के धामौरा नर्सरी के पास शुक्रवार को दो कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
शिवपुरी: दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत, 1 की मौत 5 घायल - Shivpuri news
जिले में आमने-सामने दो कारों की टक्कर हो गई, हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घयाल हो गए.
![शिवपुरी: दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत, 1 की मौत 5 घायल concept image](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11596305-thumbnail-3x2-img.jpg)
कॉन्सेप्ट इमेज
हादसा: ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार बैराड़ निवासी केशव रावत अपने परिवार के साथ कार से बेटे का इलाज कराने शिवपुरी जा रहे थे, उसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.