शिवपुरी(shivpuri)। जिले के पोहरी कस्बे में मोबाइल की दुकान में शटर काटकर ढाई लाख की चोरी (chori) का मामला सामने आया है. चोरों ने दुकान से एंड्राइड मोबाइल,पावर बैंक सहित लाखों की चोरी को अंजाम दिया.
मोबाइल की दुकान में शटर काटकर की ढाई लाख की चोरी
शिवपुरी(shivpuri)। जिले के पोहरी कस्बे में मोबाइल की दुकान में शटर काटकर ढाई लाख की चोरी (chori) का मामला सामने आया है. चोरों ने दुकान से एंड्राइड मोबाइल,पावर बैंक सहित लाखों की चोरी को अंजाम दिया.
मोबाइल की दुकान में शटर काटकर की ढाई लाख की चोरी
शिवपुरी पोहरी कस्बे में इन दिनों चोरों के हौंसले बुलंद है. बुधवार को जहां झिरी से चोरो ने मंदिर से करीब 1 क्विंटल वजनी पीतल के घंटे चोरी कर ले गए थे .वहीं शुक्रवार की रात पुलिस थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर मुख्य बाजार में स्थित एक मोबाइल की दुकान में चोरी हो जाने से सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है. मुख्य बाजार में पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित शीतला मोबाइल की दुकान में अज्ञात चोरों ने पीछे के गेट का शटर काटकर करीब ढाई लाख रुपए का माल समेट लिया.दुकानदार जब सुबह दुकान खोलने पहुंचे तब शटर खोला हुआ पाया.फरियादी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.
प्रदेश में सक्रिय हुआ ATM हैक कर ठगी करने वाला गिरोह, इंजीनियर के खाते से उड़ाए रुपये
एंड्राइड मोबाइल,पावर बैंक सहित 29 हजार नकदी चोरी
फरियादी आकाश नामदेव ने बताया कि वह शुक्रवार को दुकान बंद कर घर चला गया था. शनिवार की सुबह जब छोटा भाई दुकान की साफ सफाई करने आया तो देखा दुकान के पीछे लगे गेट का शटर कटा हुआ था. दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था.दुकान के अंदर रखे महंगे मोबाइल सेट गायब थे. चोरी की सूचना पर पुलिस पहुंची और मुआयना कर वापस चली. आकाश ने बताया कि चोरों ने उसकी दुकान से कई कंपनियों के करीब 16 एंड्राइड मोबाइल,पावर बैंक सहित गल्ले में रखे 29 हजार रुपए नकद चोरी लिए . चोर करीब ढाई लाख रुपए का माल चोरी कर ले गए हैं.पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है.पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.