ट्रक-पिकअप भिड़े, एक की मौत - SHIVPURI NEWS
शिवरपुरी में ट्रक और पिकअप की टक्कर हो गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गए.
शिवपुरी। शिवपुरी से लगभग आठ किलोमीटर दूर भीषण हादसा हो गया. हादसे में ट्रक और पिकअप में टक्कर हो गयी. टक्कर में दोनों वाहन पलट गए जिससे ट्रक के नीचे दबने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए. मौके पर राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां घायलों का ईलाज जारी है.