शिवपुरी।लॉकडाउन के बाद से पलायन कर रहे मजदूरों की मौत की खबरें आ रही है, मुंबई से आजमगढ़ जा रहे प्रवासी मजदूर की अचानक ट्रक में ही मौत हो गई, जिसके बाद ट्रक ड्राइवर शव के साथ मृतक के परिजनों को भी सड़क किनारे छोड़ गया, जहां उसका शव घंटों पड़ा रहा. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
मुंबई से आजमगढ़ जा रहे मजदूर की मौत, रास्ते में शव छोड़ भागा ट्रक ड्राइवर - देश में लॉकडाउन
मुंबई से आजमगढ़ जा रहे प्रवासी मजदूर की अचानक ट्रक में ही मौत हो गई, जिसके बाद ड्राइवर शव को सड़क किनारे छोड़कर चला गया.
वहां मौजूद एक युवक ने बताया कि मृतक उसका जीजा है, तीन साल पहले उसकी बहन की मौत हो गई थी. लॉकडाउन में खाने की समस्या के चलते वो अपने घर आजमगढ़ जा रहा था, जहां सोमवार सुबह अचानक उसकी मौत हो गई. फंसने के डर से ट्रक वाला शव को सड़क किनारे छोड़ कर चला गया, जबकि मृतक के परिजनों ने ड्राइवर से घर छोड़ने की मिन्नतें करते रहे, लेकिन वो नहीं माना.
मृतक का नाम हंसराज है और उसके तीन बच्चे हैं. जिनकी उम्र 13 साल, 14 साल और 15 साल है. कलेक्टर इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. मजदूर का मेडिकल परीक्षण कर डेथ सर्टिफिकेट जारी किया गया है.