मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मजदूरों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, कई मजदूर घायल, नेपाल से नासिक जा रही थी बस - मजदूरों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर

नेपाल से नासिक जा रही मजदूरों से भरी बस शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में एबी रोड पर दुर्घटना की शिकार हो गई, बस को आगे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार तीन मजदूर गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हे अस्पताल ले जाया गया है.

Shivpuri
बस का एक्सीडेंट

By

Published : Dec 23, 2020, 1:17 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 2:35 PM IST

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत एबी रोड पर हुई एक सड़क दुर्घटना में नेपाल से आ रही एक बस को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोंटे आईं है और उनको तत्काल जिला अस्पताल रेपर कर दिया गया है. बस में सवार एक युवक का कहना है कि वे सभी लोग नेपाल से नासिक काम के लिए जा रहे थे तभी उनकी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी.

बस का एक्सीडेंट
  • मजदूरों से भरी थी बस

इस बस में सभी मजदूर ही सवार थे, ये बस नेपाल से नासिक जा रही थी, इसी दौरान शिवपुर के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत एबी रोड पर दुर्घटना की शिकार हो गई. बस को ट्रक ने आगे से टक्कर मारी है, जिसमें कई मजदूर घायल हुए हैं, हालांकि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज जारी है.

घटना शिवपुरी से लगभग 12-15 किलोमीटर दूर कोलारस फोरलेन का हा, जहां एक बस और ट्रक में जोरदार टक्कर से ये हादसा हुआ. बस में बैठे मजदूरों में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको जिला अस्पताल में रेफर करा दिया गया है.

Last Updated : Dec 23, 2020, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details