शिवपुरी। बदरवास के वन क्षेत्र सेन बसाई में वन भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई करने पहुंची वन विभाग की टीम पर तीर कमान से हमले का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम पर पहाड़ियों पर छिपे भील समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया, हमले में एक युवक घायल हो गया है. जिसका इलाज करवाया जा रहा है.
अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर हमला
बताया जा रहा है कि युवक वन विभाग की टीम की मदद करने और उनका रास्ता बताने के लिए वहां गया था. जैसे ही हमला होने लगा वन विभाग की टीम वहां से भाग गई और पुलिस युवक के पैर में तीर लग गया. युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामले की सूचना लगते ही बदरवास थाने के एसआई ब्रजमोहन कुशवाह अपने स्टॉफ के साथ गांव में पहुंचे लेकिन घटना स्थल जाने की बजाए कम फोर्स का बहना बनाकर मौके से निकल गए.