शिवपुरी। प्रदेश में आदिवासियों के पुनर्वास की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. पुनर्वास के लिए आदिवासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वन विभाग द्वारा शिवपुरी में आदिवासियों के मकान तोड़े जा रहे हैं.
इसे लेकर आदिवासी समुदायों में वन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश है. आदिवासी सिरनाम ने कहा कि फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी लगातार उनके आशियाने उजाड़ रहे हैं. पिछले 10 सालों से झुग्गी झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं. जिसके बाद शुक्रवार को शिवपुरी कलेक्ट्रेट पहुंचकर आदिवासियों ने आवेदन देते हुए मांग की है कि सरकार उनके लिए मकान तोड़ने की वन विभाग की कार्रवाई पर रोक लगाए.