मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी जिला अस्पताल की लापरवाही, जमीन पर लिटाकर हो रहा मरीजों के इलाज - शिवपुरी जिला अस्पताल

शिवपुरी जिला अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही सामने आई है. यहां बेड नहीं होने की वजह से मरीजों को जमीन पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है.

Patients lying on the ground
जमीन पर लेटे रहे मरीज

By

Published : Dec 7, 2020, 7:33 AM IST

शिवपुरी। जिले अस्पताल एक बार फिर लापरवाही सामने आई है. शिवपुरी की स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे ही चल रही हैं जिला अस्पताल में ना तो मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था है और ना ही सही से इलाज किया जा रहा है. कई मरीज 3 से 4 दिन से अस्पताल के अंदर बिना बेड के जमीन पर लेटे हुए हैं और जमीन पर ही इंजेक्शन और बोतल लगाई जा रही है.

जिला अस्पताल की लापरवाही
शिवपुरी जिला अस्पताल में कई दिन से मरीज जमीन पर ही लेते हैं और उनको अभी तक बेड की तक व्यवस्थाएं नहीं की गई है. मरीजों को जमीन पर ही इंजेक्शन और बोतल लगाई जा रही हैं. यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी अस्पताल में इस तरह के मामले सामने आ चुके है. जब इस पूरे मामले में शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से बात कि गई तो उन्होनें आश्वासन दिया है कि मैं मामले को संज्ञान में लेता हूं, और जल्द से जल्द मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था करवाता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details