शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने कई थानों के प्रभारियों का तबादला कर दिया है. 29 सिंतबर यानी मंगलवार की सुबह सूची जारी कर विभिन्न थानों में पदस्थ 5 थाना प्रभारियों को बदला गया है.
शिवपुरी में पांच थाना प्रभारियों का हुआ तबादला - टीआई तिमेश छारी
शिवपुरी जिले में पांच थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया गया है, जिसमें सबसे ज्यादा पोहरी विधानसभा क्षेत्र के थाना प्रभारी शामिल हैं.
जारी की गई सूची में पुलिस लाइन में मौजूद टीआई तिमेश छारी को पोहरी थाने की कमान सौंपी गई है, जबकि पोहरी थाने में पदस्थ टीआई पूनम सविता को पुलिस लाइन भेजा गया है. मंगलवार को हुए फेरबदल में सबसे ज्यादा पोहरी विधानसभा क्षेत्र के 4 थाना प्रभारी बदले गए हैं, निरीक्षक राकेश शर्मा को कंट्रोल रूम से मायापुर थाना प्रभारी बनाया है. वहीं सुभाषपुरा, गोवर्धन, गोपालपुर थाना प्रभारियों के प्रभार बदले गए हैं, जहां एसआई अरविंद छारी को गोपालपुर से सुभाषपुरा, राघवेन्द्र यादव को सुभाषपुरा से गोवर्धन और अंशुल गुप्ता को गोवर्धन से गोपालपुर थाना प्रभारी बनाया गया है.