शिवपुरी।लॉकडाउन के बाद से पुलिस की दरियादिली की खबरें लगातार सुनने देखने को मिल रही हैं. इसी कड़ी में शिवपुरी जिले में पदस्थ यातायात प्रभारी ने मानवता की मिसाल पेश की है. एक ओर सड़क पर चेकिंग के दौरान ट्रक के पीछे अपने भाई की बाइक लेकर जा रहे ट्रक चालक पर चालानी कार्रवाई की. तो वहीं मानवता की मिसाल पेश करते हुए जान जोखिम में डालकर बाइक को दूसरे लोडिंग वाहन में लोड कर रवाना किया.
शिवपुरी के यातायात प्रभारी ने पेश की मानवता की मिसाल, देखें खबर - Traffic in charge set an example for humanity
लॉकडाउन के बाद से पुलिस की दरियादिली की खबरें लगातार सुनने देखने को मिल रही हैं. इसी कड़ी में शिवपुरी जिले में पदस्थ यातायात प्रभारी ने मानवता की मिसाल पेश की है.
दरअसल शिवपुरी के यातायात थाना प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने अपनी ड्यूटी के दौरान एक ट्रक चालक पर चालानी कार्रवाई कर 1000 रूपए का चालान काटा है. वहीं मानवता की मिसाल पेश करते हुए ट्रक से बाइक उतरवाकर दूसरे लोडिंग वाहन में खुद रखकर उसे रवाना किया. इस दौरान ट्रक चालक को समझाइश दी, जिसके बाद ट्रक चालक ने आगे से इस तरह की गलती ना करने का आश्वासन दिया.
यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव के इस मानवता भरे काम के बाद जिले में हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है. हालांकि चालानी कार्रवाई के बाद ट्रक चालक ने भी यातायात प्रभारी रणवीर सिंह के इस कार्य की सराहना की है.