मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

समझाइश के बाद नहीं माने तो जब्त कर ली रेत-गिट्टी - शिवपुरी नगर पालिका

शिवपुरी में रणवीर सिंह यादव की तावड़तोड कार्रवाई हुई. जहां बार-बार समझाने के बाद भी सड़क पर रेत,गिट्टी, ईट रखकर यातायात बाधित करने वालों पर आज फिर यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव एवं नगर पालिका सीएमओ गोविंद भार्गव ने की संयुक्त कार्रवाई की.

Traffic in charge and Municipal CMO took action in Shivpuri
अवैध रेत खनन

By

Published : Dec 30, 2020, 4:56 PM IST

शिवपुरी।रणवीर सिंह यादव की तावड़तोड कार्रवाई हुई. जहां बार-बार समझाने के बाद भी सड़क पर रेत,गिट्टी, ईट रखकर यातायात बाधित करने वालों पर आज फिर यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव एवं नगर पालिका सीएमओ गोविंद भार्गव ने की संयुक्त कार्रवाई की.

जितेंद्र पाठक निवासी लक्ष्मी निवास के घर के बाहर रखी रेत को उठाकर नगरपालिका भेजी गई. बुधवार को शिवपुरी में फिर रणवीर सिंह यादव की एक और नई कार्रवाई देखने को मिली. जहां जितेंद्र पाठक निवासी लक्ष्मी निवास को बार बार समझाइश देने के बाद भी नहीं माने तो आज रणवीर सिंह यादव और नगरपालिका गोबिंद भार्गव जाकर तुरंत रेत को भरवाया और नगरपालिका भेज दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details