शिवपुरी।रणवीर सिंह यादव की तावड़तोड कार्रवाई हुई. जहां बार-बार समझाने के बाद भी सड़क पर रेत,गिट्टी, ईट रखकर यातायात बाधित करने वालों पर आज फिर यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव एवं नगर पालिका सीएमओ गोविंद भार्गव ने की संयुक्त कार्रवाई की.
समझाइश के बाद नहीं माने तो जब्त कर ली रेत-गिट्टी
शिवपुरी में रणवीर सिंह यादव की तावड़तोड कार्रवाई हुई. जहां बार-बार समझाने के बाद भी सड़क पर रेत,गिट्टी, ईट रखकर यातायात बाधित करने वालों पर आज फिर यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव एवं नगर पालिका सीएमओ गोविंद भार्गव ने की संयुक्त कार्रवाई की.
अवैध रेत खनन
जितेंद्र पाठक निवासी लक्ष्मी निवास के घर के बाहर रखी रेत को उठाकर नगरपालिका भेजी गई. बुधवार को शिवपुरी में फिर रणवीर सिंह यादव की एक और नई कार्रवाई देखने को मिली. जहां जितेंद्र पाठक निवासी लक्ष्मी निवास को बार बार समझाइश देने के बाद भी नहीं माने तो आज रणवीर सिंह यादव और नगरपालिका गोबिंद भार्गव जाकर तुरंत रेत को भरवाया और नगरपालिका भेज दी गई.