शिवपुरी। कृषि कानूनों (agricultural laws) के विरोध में संयुक्त किसान मजदूर एकता संघ ने शिवपुरी में रैली निकाली और बाजार बंद करवाए. रैली के दौरान कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों बंद नहीं की, जिससे नाराज प्रदर्शनकारियों की दुकानदारों से झड़प भी हो गई. बढ़ती झड़प की नोकझोंक के बीच पुलिस ने मोर्चा संभाला परन्तु प्रदर्शनकारी पुलिस से भी बहस करने को आमदा हो गए. इस दौरान सिटी कोतवाली थाना प्रभारी बादाम सिंह यादव प्रदर्शनकारियों को जबरन दुकान बंद न कराने की नसीहत देते हुए नजर आए.
बंद का मिलाजुला असर
कृषि कानूनों (agricultural laws) के विरोध में किसान महापंचायत के बंद का शिवपुरी जिले में आंशिक असर देखने को मिला. यहां किसानों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर रैली निकाली और दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान बंद करने का आग्रह किया. इस दौरान दुकानदारों के द्वारा अपनी दुकानें कुछ समय के लिए बंद रखी और कुछ ने नहीं. रैली के दौरान कुछ दुकानदारों ने दुकानें बंद करने से मना किया तो प्रदर्शनकारियों और दुकानदारों में विवाद भी हुआ.