शिवपुरी।करैरा क्षेत्र के बरखेड़ा गांव देर रात एक ट्रैक्टर पलट गया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक शख्स गंभीर रुप से घायल है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जुताई के दौरान पलटा ट्रैक्टर खेत में हो रही थी जुताई
जानकारी के मुताबिक बरखेड़ा गांव में एक जाटव परिवार के खेत में जुताई का काम चल रहा था. एक खेत जोतने के बाद दूसरे खेत मे जुताई के लिए ट्रेक्टर ले जा रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गया. और उसके चारों पहिए ऊपर हो गए. ट्रैक्टर पर सवार तीन लोग सवार थे, जो कि ट्रैक्टर के नीचे दब गए. इस दौरान दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक घायल हो गया.
जल्दबाजी के कारण हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक जुताई के दौरान जल्दबाजी के कारण ये हादसा हुआ है.