शिवपुरी।कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शिवपुरी जिले में शनिवार और रविवार कलेक्टर के आदेशानुसार लॉकडाउन किया गया है. जिलावासियों द्वारा इसका पालन भी किया जा रहा है. जहां जिले में शनिवार को सभी मार्केट बंद रहे. सिर्फ जरूरी सामान की ही दुकानें खोली गई. लोग अपने घरों से सिर्फ जरूरत के काम के लिए ही बाहर निकले.
शिवपुरी में टोटल लॉक डाउन के दौरान बंद रहे बाजार, लोगों ने किया प्रशासन का सहयोग - शिवपुरी न्यूज
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर शिवपुरी कलेक्टर ने दो दिवसीय टोटल लॉकडाउन के आदेश जारी किए थे. जिसका जिले में लोगों ने अच्छी तरह पालन किया.
![शिवपुरी में टोटल लॉक डाउन के दौरान बंद रहे बाजार, लोगों ने किया प्रशासन का सहयोग Total lockdown in shivpuri](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:05:09:1595680509-mp-shi-08-total-lock-daun-pkg-mp10038-25072020173208-2507f-02027-335.jpg)
शिवपुरी में टोटल लॉक डाउन
कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर कलेक्टर का आदेश आया था कि शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन किया गया है, तो लॉकडाउन का असर भी देखने को मिला और लोग सिर्फ अपनी जरूरत के लिए ही घरों से बाहर निकले.