शिवपुरी।कलेक्टर अनुग्रहा पी ने कोविड 19 के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उक्त आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जारी आदेश के अनुसार दो दिन के लिए टोटल लॉकडाउन किया गया है. सोमवार 13 जुलाई को भी शहर के मध्य स्थित पेट्रोल-पंप बंद रहेंगे, शेष पेट्रोल-पंप खुले रहेंगे.
शिवपुरी में कोरोना का कहर, 19 जुलाई तक रहेगा टोटल लॉकडाउन - total lockdown shivpuri
शिवपुरी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर में पूरी तरह से लॉकडाउन घोषित किया है. ये टोटल लॉकडाउन 19 जुलाई तक लागू रहेगा.
शिवपुरी में कोरोना का कहर
सब्जी मंडी पूर्णतः बंद रहेगी
दूध की दुकानें सुबह 9 बजे तक ही खुली रहेंगी. वहीं घरेलू गैंस सिलेंडरों की होम डिलेवरी की जा सकेगी. बाकि संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. केवल आकस्मिक और अति-आवश्यक चिकित्सकीय आवश्यकता पड़ने पर ही व्यक्तियों को मास्क, फेस कवर पहनकर ही घर से बाहर निकलने की अनुमति होगी. इसके अलावा किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. जिले में 19 जुलाई तक फुल लॉकडाउन रहेगा.