शिवपुरी। जिला अस्पताल में एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद कई घंटों तक शव बेड पर पड़ा रहा, इस बीच शव को चीटिंया खाने लगीं. इस मामले में अस्पताल अधिकारियों और कर्मचारियों की गंभीर लापरवाही को देखते हुए कमिश्नर बीएम ओझा ने अस्पताल के सिविल सर्जन पीके खरे को निलंबित कर दिया है, जबकि ड्यूटी पर तैनात तीन नर्सों को भी निलंबित किया गया है.
जिला अस्पताल में रखा शव खाती रहीं चीटियां, सिविल सर्जन सहित छह निलंबित - Shivpuri Collector
शिवपुरी जिला अस्पताल में एक शव पर चीटियां लगने के मामले में तीन नर्सों सहित अस्पताल के सिविल सर्जन पीके खरे को निलंबित कर दिया गया है, जबकि इस मामले में जांच की बात भी कही है.
मंगलवार को बीमारी के चलते एक मरीज की मौत गई थी. उसके बाद उसका शव बगैर ढके ही जिला अस्पताल में पांच घंटे तक पड़ा रहा. जिसके चलते मृतक की आंखों पर चीटियां लग गई. इसके बाद भी उस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. जब मृतक की पत्नी अस्पताल पहुंची तब उसने उन चीटियों को हटाया. ये मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग पर सवालियां निशान खड़े हो रहे हैं.
इस घटना को सीएम कमलनाथ ने गंभीर लापरवाही बताया था. जिसके बाद कमिश्नर ने इस मामले में लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है, जबकि कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से जांच की बात कही है.