मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की तीन दिवसीय हड़ताल खत्म - शिवपुरी

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने अपनी मांगों को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया था. जिसके चलते यह हड़ताल अब खत्म कर दी गई है. संगठन के पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया है.

Three-day strike of All India Motor Transport Congress ends
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की तीन दिवसीय हड़ताल समाप्त

By

Published : Aug 13, 2020, 3:39 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 4:23 PM IST

शिवपुरी। लगातार तीन दिनों से चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे संगठन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने बुधवार को अपनी हड़ताल खत्म कर दी है. इस हड़ताल से प्रदेश में करीब 600 करोड़ से अधिक के कारोबार प्रभावित हुआ है. तीन दिवसीय हड़ताल में शामिल हुए ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस सहित लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन के सभी सहयोगी पदाधिकारी व सदस्यों का आभार व्यक्त किया है.

बता दें, प्रदेशभर में चार सूत्रीय मांगों को लेकर यह हड़ताल ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के बैनर तले की गई थी. जिले में यह हड़ताल यूनियन के संरक्षक सुरेश सिंह सिकरवार के निर्देशन में जिलाध्यक्ष सूबेदार सिंह कुशवाहा मुन्नाराजा के साथ समस्त यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आयोजित की थी. इस दौरान यूनियन ने अपनी समस्याओं के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, चैकपोस्टों पर हॉर्न बजाकर प्रदर्शन और हड़ताल के अंतिम दिन सभी ट्रक ट्रांसपोर्टरों के सहयोग के प्रति आभार प्रदर्शन के साथ यह हड़ताल समाप्त की गई.

हड़ताल में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के उपाध्यक्ष अब्दुल रफीक खान अप्पल, शहीद भाई, महामंत्री मुकेश शुक्ला, सचिव हृदेश सचदेवा, बंटी राठौर, राजू भाई, पुरूषोत्तम सिंघल, सुरेश गोयल, ओली भाई, पंकज अरोरा, फारूख खान, इमरान खान, इसरार खान, सुनील यादव, देवेन्द्र नामदेव, इस्लाम नवीए नबाब खान, वीरेन्द्र शेजवार, लियाकत अली, राकेश गुप्ता, कुलदीप शर्मा, राजवीर यादव, धर्मवीर सिंह तोमर, राकेश गुप्ता, बबलू ओझा, पंकज उप्पल, अजय शर्मा, कमलेश नामदेव, दिनेश फक्का, सईद खान लक्की रोड़वेज, समीर खान, गोपाल शेजवार व डिम्पल जैन आदि शामिल हुए.

Last Updated : Aug 13, 2020, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details