शिवपुरी। रन्नौद पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, एक महिला ने अपने ही पति और भाई के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. 30 अगस्त को फरियादी इमरत निवासी श्रीनगर अकोदा ने अपने बेटे अजय कुमार के लापता होने और उसकी बाइक झाड़ियों में मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद जांच के दौरान पुलिस को अजय का शव घर के पीछे सोयाबीन के खेत में मिला था.
पति-भाई के साथ मिल महिला ने प्रेमी को लगाया ठिकाने, तीनों आरोपी गिरफ्तार - murder in illegal relation
शिवपुरी की रन्नौद पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया है. महिला ने पति और भाई के साथ ही अपने प्रेमी को ठिकाने लगाया था.
जानकारी मिली कि अजय का गांव की ही एक महिला से अवैध संबंध थे, जिसको लेकर अजय और महिला के पति के बीच पूर्व में विवाद भी हुआ था. पुलिस को संदेह होने पर महिला और उसके पति से पूछताछ की. जिसमें उसके पति ने अपने साले के साथ मिलकर अजय की हत्या करना कबूल किया.
आरोपियों ने बताया कि महिला ने 29 अगस्त की रात मृतक को मिलने अपने घर बुलाया, जहां पहले से उसका पति और भाई छिपे थे. जैसे ही युवक आया, दोनों उसे खींचकर पीछे खेत में ले गए और नीचे पटककर उसके सिर में सब्बल मारकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपियों ने शव को नारायण आदिवासी के सोयाबीन के खेत में छिपा दिया और मृतक के पर्स से 3 हजार रुपए भी निकाल लिए. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.