शिवपुरी। शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मोटर बाइंडिंग की वर्क शॉप (Motor Binding Work Shop) में चार दिन से चोरी हो रही थी. दुकान मालिक लगातार हो रही चोरी से परेशान हो गया. उसने चोरों को पकड़ने की योजना बनाई. गुरुवार रात को जागकर दुकान मालिक ने चोरों को धर दबोचा. चोरों को पकड़ने के बाद दुकान मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मालिक की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया और चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
दुकान मालिक ने ऐसे बनाया प्लान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुकान मालिक को पिछले चार दिनों से दुकान का सामान गायब होने की जानकारी लगी. इसके बाद मालिक ने जांच की तो सामान चोरी होने की बात पता चली. दुकान सेलगातार हो रही चोरी से मालिक परेशान हो गया. जिसके बाद दुकान मालिक ने खुद ही चोरों को पकड़ने की योजना बनाई. योजना के तहत गुरुवार रात 2 बजे चोर दुकान में घुसकर मोटर ले जा रहे थे.
चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 सिकलीगर गिरफ्तार, 2 लाख का माल बरामद