शिवपुरी। शिवपुरी जिले में कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और सोने-चांदी के जेवरात समेत बाइक लेकर फरार हो गए. सुबह जब घर के लोग उठे तो देखा कि घर से बाइक और जेवर गायब थे. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
शिवपुरी: सोने-चांदी सहित बाइक ले उड़े चोर, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - क्राइम न्यूज शिवपुरी
शिवपुरी जिले के ग्राम कुंडाई में देर रात एक घर से चोर सोने-चांदी के आभूषण और बाइक लेकर फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
शिवपुरी में चोरी
जानकारी के अनुसार ग्राम कुंडाई में बीती रात चोर घर में घुसे और सूटकेस से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी समेत बाइक लेकर फरार हो गए, पीड़ित के मुताबिक घर में तीन लाख का सामान और नकदी थी, वहीं पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,