शिवपुरी।बैराड़ थाना क्षेत्र के नया बस स्टैंड के पास स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में चोर 15 से 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रात में हो गया खेल: 15 लाख हो गए फुर्र - ज्वैलरी की दुकान में चोरी
जिले में एक ज्वैलर्स की दुकान में लाखों की चोरी की घटना सामने आई है. दुकान से करीब 15 लाख के जेवर पार हो गए हैं.
घटनास्थल पर पुलिस
पीड़ित ने बताया कि गुरुवार की रात को वो दुकान बंद कर घर चला गया था. अगले दिन पड़ोसी ने उसे दुकान में चोरी होने की सूचना दी. दुकानदार ने बताया कि जब हम दुकान में पहुंचे, तो देखा कि दुकान में सारा सामान बिखरा हुआ था. दुकान के पीछे लगा गेट टूटा हुआ था.
यह सामान हुआ चोरी
पीड़ित के मुताबिक, चोर ने दुकान से 300 ग्राम सोने के गहने, करीब 15-20 किलो चांदी के गहने, सिक्के और बर्तन सहित अन्य सामान पार किया है.