शिवपुरी।करैरा में बिटिया के जन्म पर उत्साह मनाने वाले परिवार की खुशियां उस वक्त और बढ़ गई जब महिला बाल विकास की टीम उनके घर पहुंची. करैरा के दिनारा में किराना व्यापारी शुभम कनकने के घर आज महिला बाल विकास विभाग की टीम पहुंची. टीम में सेक्टर सुपरवाइजर ममता आर्य के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी साथ थी. यहां पहुंचकर टीम ने नवजात बेटी का सम्मान तो किया ही, साथ ही बिटिया की मां प्राची कनकने, दादा और दादी का भी सम्मान किया. जिन्होंने दूसरी संतान के रूप में जन्मी बिटिया का गृह प्रवेश अनोखे अंदाज में धूमधाम से कराया था.
बिटिया का जन्मोत्सव मनाने वाले परिवार के घर पंहुची महिला बाल विकास विभाग की टीम - Women Child Development Department
शिवपुरी के दिनारा में किराना व्यापारी शुभम कनकने के घर आज महिला बाल विकास विभाग की टीम पहुंची. टीम ने यहां नवजात बेटी का सम्मान तो किया ही, साथ ही बिटिया की मां प्राची कनकने, दादा और दादी का भी सम्मान किया.
सुखद संदेश: दूसरी बेटी के जन्म पर परिजनों ने मनाया उत्सव
महिला बाल विकास विभाग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर लोगों को जागरूक कर रहा है. बेटी को बढ़ावा देने की पहल कर रही है. सरकार का भी इन दिनों महिला सम्मान अभियान जारी है. ऐसे में बेटियों के जन्म पर खुशी का माहौल बनाकर समाज को संदेश देने बाले कनकने परिवार के बीच महिला बाल विकास की टीम का पहुंचना सब को चौंकाने वाला है. शायद यह भी पहला मौका होगा जब विभाग की टीम किसी के घर इस तरह सम्मान देने पहुंची है. इसको लेकर महिला बाल विकास की सुपरवाइजर ममता आर्य कहती है कि बालिका जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने वाले परिवार को सम्मानित करना उनका भी फर्ज है.