मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुर्का पहनकर चोरी करने घर में घुसा बदमाश, पकडे़ जाने पर की फायरिंग

दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर पेट्रोल पंप संचालक समीर गांधी का कहना है कि बुर्का पहने बदमाश लूट के इरादे से घर में घुसा था और उसने घर में घुसकर फायरिंग की है. हालांकि उनकी पत्नी को गोली नहीं लगी, लेकिन एक कर्मचारी के हाथ में गोली लगी है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले पर कर्रवाई कर उनकी मदद की है.

Wearing a burqa and stealing
बुर्का पहनकर चोरी

By

Published : May 23, 2021, 3:54 PM IST

शिवपुरी।शहर में बुर्का पहनकर लूट के इरादे से आए एक बदमाश ने कलेक्टेड रोड पर स्थित पेट्रोल पंप संचालक के घर में घुसकर फायरिंग की है. बदमाश पेट्रोल पंप संचालक के घर में दिनदहाड़े बुर्का पहनकर घुस गया और पंप संचालक की पत्नी पर उसने फायरिंग करने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक, उसने 2-3 राउंड फायरिंग की इसमें घर के एक कर्मचारी के हाथ में गोली लगी है.

बुर्का पहनकर चोरी
  • पंप संचालक की पत्नी बाल-बाल बची

दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर पेट्रोल पंप संचालक समीर गांधी का कहना है कि बुर्का पहने बदमाश लूट के इरादे से घर में घुसा था और उसने घर में घुसकर फायरिंग की है. हालांकि उनकी पत्नी को गोली नहीं लगी, लेकिन एक कर्मचारी के हाथ में गोली लगी है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले पर कर्रवाई कर उनकी मदद की है.

जासूसी मामले में गिरफ्तार युवतियों से देर रात तक पूछताछ, होंगे बड़े खुलासे

  • आरोपी गिरफ्तार

घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने मामले पर संज्ञान लिया है. शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने घटना के सीसीटीवी फुटेज भी देखे हैं. बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details