मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी की खबर का असर, शादी के लिए मिली सशर्त अनुमति

शिवपुरी में अब शादी करने वालों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. प्रशासन ने शादी करने वालों को सशर्त अनुमति दे दी है.

conditional permission for marriage in shivpuri
शादी के लिए मिली सशर्त अनुमति

By

Published : Apr 22, 2021, 10:47 PM IST

शिवपुरी। ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. शिवपुरी में शादी की अनुमति निरस्त करने से परिवारों को हो रहे नुकसान का मुद्दा ईटीवी भारत ने उठाया था. इसपर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए अब शादी वालों को सशर्त अनुमति दे दी है. इसके लिए लोगों को एसडीएम कार्यालय में लिखित जानकारी देनी होगी.

एसडीएम को देना होगी जानकारी

ईटीवी भारत ने शादी की अनुमति निरस्त करने के मुद्दे को उठाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और जनसंपर्क कार्यालय द्वारा मैसेज जारी किया गया. इस निर्देश के तहत शादी वाले लोग अपने घर पर ही शादी कार्य कर सकते हैं. इसमें शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या 20 से ज्यादा नहीं होना चाहिए. इसके अलावा इसकी जानकारी भी एसडीएम कार्यालय में देना होगी. कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने भी निर्देश देते हुए कहा है कि जिन परिवारों के विवाह की तारीख तय हो गई है वह अपने निवास स्थल पर तय नियमों के अनुसार शादी कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details