शिवपुरी। जिले में आदिवासियों पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहां विगत दिवस कोलारस के सनबारा में आदिवासियों पर हुए सामूहिक अत्याचार का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि 16 सिंतबर बुधवार को एक बार फिर बैराड़ के खैरपुरा में आदिवासी पिता-बेटे की दबंगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी.
बैराड़ थाना क्षेत्र के खैरपुरा गांव में बीलवारा निवासी दो भाइयों ने मिलकर आदिवासी पिता-बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी. वहीं एक आदिवासी मजदूर का पैर भी तोड़ डाले, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने SC/ST एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
आदिवासी बुजुर्ग और उसके बेटे को गुंडों ने बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज - goons brutally beat up the old tribal
शिवपुरी जिले में आदिवासी बुजुर्ग और उसके बेटे की गुंडों ने बेरहमी से पिटाई कर दी है, जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पीड़ित सोनेराम बंशी ने बताया कि वह अपने बेटे जन्डेल आदिवासी के साथ गांव के बाहर पत्थर खदान पर खंडे फोड़ने गया था, जहां बिलवारा निवासी मोहर सिंह रावत और राजू रावत पत्थर की खदान पर आए और बिना पैसे दिए पत्थर के खंडे भर कर ले जाने लगे. रोकने पर गाली-गलौच करते हुए दोनों भाइयों ने सरियों और लात घूसों से पिटाई कर दी, जिससे पैर में फैक्चर हो गया.
वहीं उसका बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.