मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुर में बना पहला सेनिटाइज थाना, बिना सेनिटाइज हुए नहीं जा सकते अंदर - The first sanitation station of the district became in Shivpuri

जिले में कोलारस थाना पहला ऐसा थाना बना है, जिसमें बिना सेनिटाइज हुए कोई भी अंदर नहीं जा सकता है. इसमें एक सेनिटाइज गेट बनाया गया है, जिसके अंदर से होकर ही थाने में प्रवेश करना है.

the-district
सेनिटाइज थाना, बिना सेनिटाइज हुए नहीं जा सकते अंदर

By

Published : Apr 14, 2020, 12:57 PM IST

शिवपुरी। कोरोना महामारी से बचने के लिए जिले में कोलारस थाना पहला ऐसा थाना बना है, जिसमें बिना सेनिटाइज हुए कोई भी अंदर नहीं जा सकता है. इसमें एक सेनिटाइज गेट बनाया गया है, जिसके अंदर से होकर ही थाने में प्रवेश करना है.

सेनिटाइज थाना, बिना सेनिटाइज हुए नहीं जा सकते अंदर

बता दें कि थाना में जाने के लिए चाहे कोई कर्मचारी हो या फिर शिकायतकर्ता, सैनिटाइज गेट से होकर ही प्रवेश किया जा सकेगा. वहीं इस सराहनीय पहल के लिए एसपी ने थाना प्रभारी कोलारस को बधाई दी है.पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने नगर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को इस महामारी से बचने के लिए जागरूक किया. इस दौरान नगर के लोगों ने पुलिस प्रशासन का जोरदार स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details