शिवपुरी। प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर शिव की नगरी कही जाने वाली शिवपुरी बरबस ही लोगों को आकर्षित कर लेती है. यहां की नैसर्गिक खूबसूरती सैलानियों को अपनी ओर खींचती है, यही वजह है कि सालभर यहां पर्यटकों का तांता लगा रहता है. यहां चारों तरफ घिरे जंगल मन को सुकून और शांति देते हैं. शिवपुरी में स्थित माधव नेशनल पार्क, ऐतिहासिक मंदिर और प्राकृतिक सुंदरता को देखने के लिए सैलानियों की भीड़ हमेशा इन दर्शनीय स्थलों पर लगी रहती है.
ऐतिहासिक नगरी शिवपुरी में सैलानियों की उमड़ी भीड़, खूबसूरत नजारों का उठा रहे हैं लुत्फ - शिवपुरी में ऐतिहासिक मंदिर
भगवान शिव की नगरी कहे जाने वाले शिवपुरी में एक से बढ़कर एक टूरिस्ट प्लेस हैं. यहां माधव नेशनल पार्क, ऐतिहासिक मंदिर और प्राकृतिक सुंदरता को देखने के लिए सैलानियों की भीड़ सालोंभर रहती है.
शिवपुरी सैलानियों के लिए एक आकर्षण का केंद्र है. यहां पर दूर-दराज से पर्यटक आते रहते हैं. बारिश के मौसम में यहां की प्राकृतिक सुन्दरता में चार चांद लग जाते हैं. सैलानियों के ठहरने के लिए प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से टूरिस्ट विलेज की स्थापना की गई है. यह प्राकृतिक कुंड, भदैया कुंड के निकट स्थित है. वहीं शिवपुरी में आगरा मुंबई और झांसी-शिवपुरी के बीच माधव नेशनल पार्क भी स्थित है. जहां स्कूली बच्चे भी जंगल का आनंद लेने और दर्शन करने के लिए आया करते हैं.
शिवपुरी की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने के लिए यहां पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं. ऐसा कहा जाता है कि शिवपुरी के घने जंगलों में मुगल सम्राट शिकार खेलने आते थे. अकबर ने यहीं से हाथियों के झुंड और शेरों को पकड़ा था.