मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी: भा.ति.सी.पु.बल द्वारा दिवगंत सैनिक के परिवार को किया गया सम्मानित - Telecom Corps BTC Police Force honors the dependent of the deceased soldier in shivpuri

शिवपुरी में दूरसंचार वाहिनी भा.ति.सी.पु.बल द्वारा दिवगंत सैनिक के आश्रित लोगों को सम्मान दिया गया,उप महानिरीक्षक ने कहा- शहीद के परिवारों के लिए भा.ति.सी.पु.बल हमेशा साथ खड़ी रहेगी,

भा.ति.सी.पु.बल द्वारा सैनिकों के परिवार का सम्मान
भा.ति.सी.पु.बल द्वारा सैनिकों के परिवार का सम्मान

By

Published : Oct 3, 2020, 10:06 PM IST

शिवपुरी। भा.ति.सी.पु.बल अपने शहीद आश्रित परिवारों को अकेला नहीं छोड़ते हैं. उनके जाने के बाद भी हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (हावा) की तरफ से समय-समय पर उन्हें सम्मानित किया जाता है.

इसके अलावा समय-समय पर हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (हावा) द्वारा दिवगंत सैनिक के आश्रितों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाता है. जैसे- प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना, शिशु शिक्षा भत्ता, हावा छात्रवृत्ति योजना, पुलिस मेमोरियल फण्ड छात्रवृत्ति, नई दिल्ली स्थित भा.ति.सी.पु.बल के स्कूल में पढ़ने एवं छात्रावास की सुविधा दी जाती है,

इसी कड़ी में हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (हावा) दूरसंचार वाहिनी भा.ति.सी.पु.बल की ओर से शहीद संदीप सिंह की पत्नी हरमित कौर लोचन शुक्ल, उप महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी भा.ति.सी.पु.बल द्वारा एक बजाज मिक्सर देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर उप महानिरीक्षक ने भा.ति.सी.पु.बल में चलाए जा रहे दिवगंत कर्मियों के आश्रितों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही कहा कि दिवगंत कर्मी के आश्रित अपने आपको अकेला न समझें, पूरा बल आपके साथ हमेशा खड़ा है, और आप भा.ति.सी.पु.बल के परिवार के समान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details