शिवपुरी। गेहूं और चना की कालाबाजारी का तहसीलदार ने खुलासा किया है. दरअसल, तहसीलदार जीएस बैरवा को मुखबिर के सूचना मिली थी कि सोसाइटी का गेहूं और चना की कालाबाजारी हो रही है. जिस पर तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के घर से 63 बोरी गेहूं और 16 बोरी चना जब्त किया है. वहीं आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
अनाज की कालाबाजारी पर तहसीदार ने की कार्रवाई, एक आरोपी पकड़ा - शिवरपुरी न्यूज
शिवपुरी में तहसीलदार जीएस बैरवा ने गेहूं और चना की कालाबाजारी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के घर से 63 बोरी गेहूं और 16 बोरी चना जब्त किया है.
मामले की जानकारी देते हुए तहसीलदार जीएस बैरवा ने बताया कि शिवपुरी सोसाइटी का गेहूं और चना विक्रय के लिए करैरा के बाजार भेजा गया था, लेकिन आरोपी लोडिंग वाहन को बाजार ना ले जाकर आपने घर ले आया था. आरोपी ने गेहूं और चना को अपने घर में स्टोर कर रहा था जिसकी जानकारी प्रशासन को मिली जिसके बाद तहसीलदार एक टीम बनाकर मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की.
सूचना पर टीम बनाकर तहसीलदार ने शनिवार शाम 5 बजे हरदौल मोहल्ला में स्थित शंकर जाटव के घर से 63 बोरी गेहूं और 16 बोरी चना जब्त किया है. वहीं आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.