मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्राइवेट कोचिंग संचालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट, प्रशासन नहीं कर रहा सुनवाई

प्राइवेट कोचिंग सेंटरों को खोलने को लेकर शिक्षकों ने कई बार कलेक्टर अनुग्रहा पी को ज्ञापन सौंपा था. इस समस्या को लेकर गुहार लगाई गई थी, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकाला गया.

teachers appealed for opening private coaching centers
प्राइवेट कोचिंग संचालकों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

By

Published : Jul 21, 2020, 12:42 AM IST

शिवपुरी।जिले में प्राइवेट कोचिंग संचालित करने वाले शिक्षकों ने कलेक्टर अनुग्रहा पी को कोचिंग शुरु करवाने का आवेदन दिया था, फिर भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. हालांकि इस समस्या को लेकर कई बार कलेक्टर से गुहार भी लगाई जा चुकी है.

प्राइवेट कोचिंग चलाने वाले शिक्षकों का कहना है कि ऐसी विषम परिस्थिति में मकान का किराया भी चुकाना होता है. बच्चों का भी भरण-पोषण करना होता है. कोचिंग बंद होने से कमाई ठप हो चुकी है. अब भूखों मरने की कगार पर बात आ चुकी हैं. जीवन यापन करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

प्राइवेट कोचिंग संचालकों का कहना है कि कलेक्टर अनुग्रहा पी को कई बार आवेदन देने के बावजूद भी प्राइवेट कोचिंग सेंटरों के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. इससे लगातार आर्थिक समस्याएं उजागर हो रही है.

प्राइवेट कोचिंग संचालकों का कहना है कि अगर कोचिंग संचालन करने के आदेश कलेक्टर द्वारा दिए जाते है, तो कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए सरकार के सभी नियम-कानून का पालन किया जायेगा. उनका कहना है कि अगर कोचिंग संचालन करने का आदेश नहीं मिलता है, तो आगामी दिनों में भूख हड़ताल किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details