शिवपुरी । शिवपुरी जिले के कोलारस के पीर बाबा मेले से लौट रहे एक परिवार अपने टवेरा कार से घर जा रहे थे. तभी रास्ते में चालक ने ढलान पर गियर में डालकर गाड़ी खड़ी कर दी और शौच के लिए चला गया.
कार न्यूट्रल होने के कारण गड्ढे में गिरी , ग्रामीणों की मदद से निकाला गया - शिवपुरी जिले के कोलारस के पीर बाबा मेले
कार न्यूट्रल हो जाने से पानी भरे गड्ढे में गिरी टवेरा कार, परिवार सुरक्षित,रेस्क्यू कर निकाली कार.
![कार न्यूट्रल होने के कारण गड्ढे में गिरी , ग्रामीणों की मदद से निकाला गया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4304649-thumbnail-3x2-img.jpg)
न्यूटल हो जाने से पानी भरे गड्ढे में गिरी टवेरा कार
न्यूटल हो जाने से पानी भरे गड्ढे में गिरी टवेरा कार
इस दौरान बच्चे कार में बैठे थे, कुछ देर बाद बच्चे भी कार से उतरने लगे तभी अचानक बच्ची का पैर टकरा जाने से गियर न्यूटल हो गया, जिससे कार लुढ़कने लगी बच्चे किसी तरह कूद गए और देखते ही देखते कार पानी भरे गड्ढे में समा गई, जिसके बाद कार को ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से रस्सी बांधकर खींचकर बाहर निकला.