शिवपुरी। विश्व संगीत समागम 98वां तानसेन समारोह का एक कार्यक्रम इस बार शिवपुरी जिले में भी आयोजित किया जा रहा है. शुक्रवार 16 दिसंबर को शाम 4 बजे पोलो ग्राउंड के सामने टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा(tansen festival in Shivpuri), जिसमें गायिका मालिनी अवस्थी प्रस्तुति देंगी. कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क रहेगा.
कई सारे होंगे कार्यक्रम: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण भोपाल मंडल और जिला पुरातत्व पर्यटन और संस्कृति परिषद शिवपुरी के संयुक्त तत्वधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में शिवपुरी के देवेंद्र राजपूत द्वारा ध्रुपद गायन, शिवपुरी की स्नेहलता सिंघल द्वारा सितार वादन, शिवपुरी की प्रियंका पुरोहित द्वारा गायन, ग्वालियर के अभिजीत सुखदाणे द्वारा द्रुपद गायन, लखनऊ की मालती अवस्थी द्वारा उप शास्त्रीय गायन का प्रदर्शन किया जाएगा. मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के लिए जिला प्रशासन शिवपुरी के सहयोग से उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत और कला अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल का प्रतिष्ठा आयोजन किया जाएगा.