मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रविवार को शपथ लेगी वैश्य महासम्मेलन की नवीन कार्यकारिणी, स्थानीय होटल में होगा कार्यक्रम - शिवपुरी वैश्य महासम्मेलन

जिले में समाजसेवी संगठन वैश्य महासम्मेलन की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह, रविवार 11 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहा है.

Swearing-in ceremony of the new executive of the Vaishya Mahasammelan tomorrow
वैश्य महासम्मेलन की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कल

By

Published : Oct 11, 2020, 1:33 AM IST

शिवपुरी। जिले में समाजसेवी संगठन वैश्य महासम्मेलन की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार 11 अक्टूबर सुबह 11 बजे, स्थानीय होटल में किया जा रहा है. कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन के प्रांतीय, संभागीय व जिला पदाधिकारी शामिल होंगें.

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष चौधरी हरिओम जैन ने बताया कि, समाजसेवा के क्षेत्र में संपूर्ण प्रदेश में वैश्य महासम्मेलन अग्रणीय रूप से कार्य कर मानवता और सामाजिक रूप से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता है. इसी क्रम में शिवपुरी जिले में नवीन वैश्य महासम्मेलन जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जिसका शपथ ग्रहण समारोह 11 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे एक होटल में आयेाजित होने जा रहा है.

इस कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगें. जबकि अन्य अतिथियों में विशिष्ट अतिथि राजकुमार गुप्ता, प्रदेशाध्यक्ष युवा इकाई, अनिल जैन प्रदेश महामंत्री, महेश गर्ग संभागीय अध्यक्ष सहित भरत अग्रवाल प्रदेश मंत्री, देवेन्द्र जैन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वैश्य महासम्मेलन मौजूद रहेंगें.

वहीं कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जिला प्रभारी शिवपुरी वैश्य महासम्मेलन अजीत अग्रवाल, वैश्य महासम्मेलन के जिला महामंत्री रमन अग्रवाल, युवा जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा, महिला जिला प्रभारी प्रीति जैन, महिला जिलाध्यक्ष तनुजा गर्ग अपनी पूरी जिले की कार्यकारिणी के साथ वैश्य महासम्मेलन के नियम निर्देशों के साथ, सेवा कार्य करने की शपथ ग्रहण करेंगें. कार्यक्रम में सभी वैश्य महासम्मेलन के आमंत्रित अतिथियों से आगुन्तकजनों से तय समय पर कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details