शिवपुरी। भारत चीन सीमा पर हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं, जिसके बाद से देश में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी के तहत शिवपुरी जिले के स्वदेशी जागरण मंच मध्यभारत प्रांत ने विरोध जताते हुए जिले के माधव चौक चौराहे पर चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया. इस दौरान प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, साथ ही देश के सैनिकों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.
स्वदेशी जागरण मंच ने फूंका चीन के राष्ट्रपति का पुतला, शहीदों को दी श्रद्धांजलि - Swadeshi Jagran Manch Shivpuri
पूरे देश में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है, इसी के तहत शिवपुरी जिले के स्वदेशी जागरण मंच मध्यभारत प्रांत ने विरोध जताते हुए जिले के माधव चौक चौराहे पर चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया. साथ ही देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलिदी.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चीनी सामान का उपयोग नहीं करने की शपथ ली, साथ ही जनता से चीन के सामानों का बहिष्कार करने और स्वदेशी अपनाने की अपील भी की. स्वदेशी जागरण मंच ने कहा कि चीनी सेना लगातार भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रही है, जिसके जवाब में भारतीय सेना सीना तान कर चीनी सैनिकों के सामने खड़ी है.
चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों पर छलपूर्वक जो हमला किया है, उसे लेकर देशभर में रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि चीन को अगर सबक सिखाना है तो उसको आर्थिक रूप से कमजोर करना होगा और भारतीयों को चीनी सामान का उपयोग नहीं करना होगा, तभी हम चीन को सबक सिखा पाएंगे. उन्होंने कहा कि इसी के चलते स्वदेशी जागरण मंच इसके विरोध में सड़क पर उतरा है.