मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग के बर्खास्त अकाउंटेंट की पेड़ से लटकी मिली लाश, सुसाइड नोट भी छोड़ा - shivpuri news

शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र में शिक्षा विभाग के सस्पेंडेड अकाउंटेंट की लाश पेड़ पर लटकी मिली है.

commit suicide
खुदकुशी

By

Published : Jun 29, 2020, 4:32 PM IST

शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के बांकडे हनुमान मंदिर के पास शिक्षा विभाग के अकाउंटेंट की लाश पेड़ से लटकती मिली है. वो कल घर से अपनी स्कूटी लेकर निकला था. उनकी स्कूटी मंदिर के प्रांगण में खड़ी मिली, लेकिन वो नहीं मिल रहा था.

मृतक शिक्षा विभाग में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था, जो रविवार को अपने घर से बिना बताए गायब हो गया था. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी, तभी देहात थाना पुलिस को सूचना मिली कि अकाउंटेंट की स्कूटी बांकडे हनुमान मंदिर के पास में खड़ी है. जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जंगल में मृतक की तलाश शुरु की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका.

थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने बताया कि आज सुबह पुलिस पूरे जंगल में खोजबीन करती रही, लेकिन वहां उन्हें कोई भी नहीं मिला. परिजन भी स्कूटी मिलने पर आसपास के जंगल में खोजते रहे. जिसके बाद अकाउंटेंट का शव मंदिर के पास पेड़ से लटका मिला. बताया गया है कि अकाउटेंट की जेब में एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसने अपने ही विभाग के अधिकारियों पर आत्महत्या उत्प्रेरण का आरोप लगाया है. पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details