शिवपुरी। जिले के पोहरी में शुक्रवार को पुराने अस्पताल में चिकित्सा सुविधाए फिर शुरू करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होनें ने सख्ती दिखाते हुए पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता से कहा कि 'गरीबों का हक मारने वाले बख्शे नहीं जाएं. चाहे मेरे परिवार के लोग मेरा बेटा, भाई ही क्यों न हो.'
राज्यमंत्री ने कहा कि 'मैं जब भी क्षेत्र के दौरे पर जाता हूं, सबसे ज्यादा गरीब आदिवासी वर्ग की राशन को लेकर शिकायतें रहती है. दूसरी शिकायत कियोस्क बैंक संचालकों की है जो गरीबों का पैसा हड़प रहे हैं.' राज्यमंत्री ने कहा राशन की दुकान के सेल्समैन और कियोस्क बैंक के संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. जब तक इनमें से 10-20 लोग जेल नहीं जाएंगे ये सुधारने वाले नहीं है.'