शिवपुरी।कोरोना कर्फ्यू के बाद भी कई लोग लापरवाही से बाहर घूमते नजर आते हैं, तो वहीं शिवपुरी की सुरभि श्रीवास्तव ने सामाज के प्रति अपने दायित्व का अच्छा उदाहरण पेश किया. सुरभि ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अपनी शादी फिलहाल टाल दी है. सुरभि ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि स्थिति सामान्य होने के बाद ही वह शादी करेंगी. उन्होंने कहा कि अपनी शादी के लिए वह किसी और की जीन खतरे में नहीं डालेंगी. सुरभि ने 10 हजार रुपए भी जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए दिए हैं.
समाज के सामने पेश की मिसाल
दरअसल, शिवपुरी की रहने वाली सुरभि श्रीवास्तव 27 अप्रैल को शादी करने वाली थीं. शादी के लिए उन्होंने तमाम बुकिंग भी कर ली थी. लेकिन जिले की स्थिति को देखते हुए उन्होंने फैसला बदल लिया. परिवार की सहमति से उन्होंने शादी फिलहाल के लिए केंसिल कर दी. स्थिति सामान्य होने के बाद ही वह अब शादी करेंगी. सुरभि ने सभी को ये संदेश भी दिया कि, विपदा की इस घड़ी में सबको साथ रहने की जरूरत है. एक दूसरे की मदद करने की जरूरत है. उन्होंने जरूरतमंदों की मदद के लिए अपने पास से 10 हजार रुपए भी दिए हैं. हालांकि शादी टालने वाली सुरभि अकेली ही नहीं हैं. जिले में कई ऐसे परिवार हैं, जिन्होंने कोरोना को देखते हुए अपनी शादी टाल दी.