मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी की बेटी सुरभि ने पेश की मिसाल, स्वेच्छा से शादी की स्थगित

कोरोना का कहर शिवपुर में भी बढ़ता जा रहा है. जिले की स्थिति को देखते हुए कई शादियां केंसिल हो गईं. शिवपुरी की रहने वाली सुरभि श्रीवास्तव ने भी स्वेच्छा से अपनी शादी कैंसिल कर दी. और जरूरमंदों की मदद के लिए 10 हजार रुपए भी दिए. उनका कहना है कि, शादी के लिए वो किसी कि भी जान जोखिम में नहीं डालेंगी.

By

Published : Apr 25, 2021, 9:16 AM IST

surbhi postponed her marriage due to corona in shivpuri
शिवपुरी की सुरभि श्रीवास्तव ने कोरोना के कारण टाली शादी, बोलीं- किसी की जान जोखिम में नहीं डालना

शिवपुरी।कोरोना कर्फ्यू के बाद भी कई लोग लापरवाही से बाहर घूमते नजर आते हैं, तो वहीं शिवपुरी की सुरभि श्रीवास्तव ने सामाज के प्रति अपने दायित्व का अच्छा उदाहरण पेश किया. सुरभि ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अपनी शादी फिलहाल टाल दी है. सुरभि ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि स्थिति सामान्य होने के बाद ही वह शादी करेंगी. उन्होंने कहा कि अपनी शादी के लिए वह किसी और की जीन खतरे में नहीं डालेंगी. सुरभि ने 10 हजार रुपए भी जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए दिए हैं.

शिवपुरी की सुरभि श्रीवास्तव ने कोरोना के कारण टाली शादी, बोलीं- किसी की जान जोखिम में नहीं डालना

समाज के सामने पेश की मिसाल

दरअसल, शिवपुरी की रहने वाली सुरभि श्रीवास्तव 27 अप्रैल को शादी करने वाली थीं. शादी के लिए उन्होंने तमाम बुकिंग भी कर ली थी. लेकिन जिले की स्थिति को देखते हुए उन्होंने फैसला बदल लिया. परिवार की सहमति से उन्होंने शादी फिलहाल के लिए केंसिल कर दी. स्थिति सामान्य होने के बाद ही वह अब शादी करेंगी. सुरभि ने सभी को ये संदेश भी दिया कि, विपदा की इस घड़ी में सबको साथ रहने की जरूरत है. एक दूसरे की मदद करने की जरूरत है. उन्होंने जरूरतमंदों की मदद के लिए अपने पास से 10 हजार रुपए भी दिए हैं. हालांकि शादी टालने वाली सुरभि अकेली ही नहीं हैं. जिले में कई ऐसे परिवार हैं, जिन्होंने कोरोना को देखते हुए अपनी शादी टाल दी.

फिर कब बजेगी शहनाई? न ससुर बता पा रहे न जमाई

जिले में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

शिवपुरी में भी कोरोना संक्रमण चरम पर पहुंच चुका है. यहां भी अब स्थिति बेकाबू होती जा रही है. जिले में लगभग 200 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती और बढ़ाई है. सख्ती से चेकिंग, कोविड नॉर्म्स का पालन कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details