ईटीवी भारत डेस्क : सूर्य लगभग 30 दिन तक एक ही राशि में संचरण करते हैं. वर्तमान में ग्रहों के राजा सूर्य ग्रह कुंभ राशि में भ्रमण कर रहे हैं. सूर्य 13 फरवरी को कुंभ राशि (kumbha shankranti 2022) में प्रवेश कर चुके हैं. इस परिवर्तन के साथ ही सूर्य कालपुरुष की कुंडली में एकादश भाव में गोचर करेंगे. एकादश स्थान को शुभ माना गया है. यह हमारे जीवन में वृद्धि का सूचक है. इस भाव से इच्छाओं की पूर्ति, आय, लाभ, सम्मान, वृद्धि, प्राप्ति, बड़े भाई-बहन, मित्र आदि का विचार किया जाता है.
सूर्य ग्रह पद, पिता, प्रतिष्ठा, मान-सम्मान आंखो तथा हड्डियों आदि के करक हैं. सूर्य (lord sun transit) सिंह राशि के स्वामी हैं. मेष इनकी उच्च तथा तुला नीच राशि कही गई है. सूर्य ग्रह के कुंभ (aquarius zodiac sign) राशि में भ्रमण का सभी राशियों पर क्या असर पड़ेगा, आइए जानते हैं. यह राशिफल (Kumbha shankranti 2022 rashifal) आपकी चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है.
ये भी पढ़ें :सभी राशियों का वार्षिक राशिफल
मेष राशि
सूर्य का कुंभ राशि में प्रवेश आपके लिए अच्छा होगा. रुके हुए काम बनेंगे और भाग्य की प्रबलता होगी. वरिष्ठ अधिकारी का साथ मिलेगा. समाज के मजबूत लोगों का सहयोग मिलेगा. गवर्नमेंट सेक्टर से बेनिफिट मिलने के प्रबल योग बनेंगे. इस दौरान भाग्य के भरोसे रहने की जगह कार्य करें. उपाय- सूर्य को कुमकुम मिलाकर जल का अर्घ्य दें.
वृषभ राशि
कुंभ संक्रांति से एक महीने तक आपके प्रयासों में सफलता मिलेगी. नौकरी में कार्यभार भी बढ़ेगा, लेकिन आपकी पदौन्नति के भी योग हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. सरकारी घर अथवा वाहन का सुख मिलेगा. सरकार से जुड़े कामों में आपको सफलता मिलेगी. उपाय- सूर्याष्टक का पाठ करें.
मिथुन राशि
कुंभ संक्रांति के कारण आपके साहस में वृद्धि होगी.आप नया रिस्क लेने के काबिल बनेंगे. इससे आपको लाभ भी होगा. हालांकि इस महीने आपका अपने पिता से किसी बात पर विवाद हो सकता है. हालांकि आपको पिता से मतभेद से बचना चाहिए. बिजनेस बढ़ाने के लिए आप कुछ ट्रेवल करना पसंद करेंगे. उपाय- प्रत्येक रविवार को गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें.
ये भी पढ़ें :गुरु के गोचर से 2022 में ज्यादातर राशियों को मिलेंगे शुभ परिणाम मिलेंगे, कुछ को करना पड़ सकता है संघर्ष
कर्क राशि
कुंभ राशि में सूर्य का प्रवेश आपके लिए थोड़ा चैलेंजिंग होगा. इस समय किसी महत्वपूर्ण कार्यों को कुछ समय के लिए आपको टालना बेहतर होगा. किसी भी काम में सफलता के लिए आपको अतिरिक्त मेहनत करना होगी. जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकते हैं. उपाय- भगवान शिव की पूजा करना आपके लिए बेस्ट रहेगा.
सिंह राशि
सूर्य के कुंभ राशि में जाने के कारण आपको कई मामलों में फायदा हो सकता है. कुछ बड़े अधिकारियों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे. नए लोगों से भी संपर्क बनेंगे. हालांकि इस दौरान आपको कार्य की अधिकता के कारण थकान हो सकती है और आपकी सेहत कमजोर हो सकती है. उपाय- सूर्याष्टक का पाठ करें.
कन्या राशि