मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sun Transit Effect : सूर्य के वर्तमान गोचर से 7 राशियों की चमकेगी किस्मत, जानिये अपनी राशि का हाल

सूर्य ग्रह पद, पिता, प्रतिष्ठा, मान-सम्मान, आंखो तथा हड्डियों आदि के करक हैं. सूर्य ग्रह के कुंभ (aquarius zodiac sign) राशि में भ्रमण का सभी राशियों पर क्या असर पड़ेगा, आइए जानते हैं. Sun transit effect. Kumbha shankranti 2022 rashifal. surya rashi parivartan.

surya rashi parivartan rashifal
सूर्य राशि परिवर्तन राशिफल

By

Published : Feb 15, 2022, 11:01 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क : सूर्य लगभग 30 दिन तक एक ही राशि में संचरण करते हैं. वर्तमान में ग्रहों के राजा सूर्य ग्रह कुंभ राशि में भ्रमण कर रहे हैं. सूर्य 13 फरवरी को कुंभ राशि (kumbha shankranti 2022) में प्रवेश कर चुके हैं. इस परिवर्तन के साथ ही सूर्य कालपुरुष की कुंडली में एकादश भाव में गोचर करेंगे. एकादश स्थान को शुभ माना गया है. यह हमारे जीवन में वृद्धि का सूचक है. इस भाव से इच्छाओं की पूर्ति, आय, लाभ, सम्मान, वृद्धि, प्राप्ति, बड़े भाई-बहन, मित्र आदि का विचार किया जाता है.

सूर्य ग्रह पद, पिता, प्रतिष्ठा, मान-सम्मान आंखो तथा हड्डियों आदि के करक हैं. सूर्य (lord sun transit) सिंह राशि के स्वामी हैं. मेष इनकी उच्च तथा तुला नीच राशि कही गई है. सूर्य ग्रह के कुंभ (aquarius zodiac sign) राशि में भ्रमण का सभी राशियों पर क्या असर पड़ेगा, आइए जानते हैं. यह राशिफल (Kumbha shankranti 2022 rashifal) आपकी चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है.

ये भी पढ़ें :सभी राशियों का वार्षिक राशिफल

मेष राशि

सूर्य का कुंभ राशि में प्रवेश आपके लिए अच्छा होगा. रुके हुए काम बनेंगे और भाग्य की प्रबलता होगी. वरिष्ठ अधिकारी का साथ मिलेगा. समाज के मजबूत लोगों का सहयोग मिलेगा. गवर्नमेंट सेक्टर से बेनिफिट मिलने के प्रबल योग बनेंगे. इस दौरान भाग्य के भरोसे रहने की जगह कार्य करें. उपाय- सूर्य को कुमकुम मिलाकर जल का अर्घ्य दें.

वृषभ राशि

कुंभ संक्रांति से एक महीने तक आपके प्रयासों में सफलता मिलेगी. नौकरी में कार्यभार भी बढ़ेगा, लेकिन आपकी पदौन्नति के भी योग हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. सरकारी घर अथवा वाहन का सुख मिलेगा. सरकार से जुड़े कामों में आपको सफलता मिलेगी. उपाय- सूर्याष्टक का पाठ करें.

मिथुन राशि

कुंभ संक्रांति के कारण आपके साहस में वृद्धि होगी.आप नया रिस्क लेने के काबिल बनेंगे. इससे आपको लाभ भी होगा. हालांकि इस महीने आपका अपने पिता से किसी बात पर विवाद हो सकता है. हालांकि आपको पिता से मतभेद से बचना चाहिए. बिजनेस बढ़ाने के लिए आप कुछ ट्रेवल करना पसंद करेंगे. उपाय- प्रत्येक रविवार को गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें.

ये भी पढ़ें :गुरु के गोचर से 2022 में ज्यादातर राशियों को मिलेंगे शुभ परिणाम मिलेंगे, कुछ को करना पड़ सकता है संघर्ष

कर्क राशि

कुंभ राशि में सूर्य का प्रवेश आपके लिए थोड़ा चैलेंजिंग होगा. इस समय किसी महत्वपूर्ण कार्यों को कुछ समय के लिए आपको टालना बेहतर होगा. किसी भी काम में सफलता के लिए आपको अतिरिक्त मेहनत करना होगी. जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकते हैं. उपाय- भगवान शिव की पूजा करना आपके लिए बेस्ट रहेगा.

सिंह राशि

सूर्य के कुंभ राशि में जाने के कारण आपको कई मामलों में फायदा हो सकता है. कुछ बड़े अधिकारियों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे. नए लोगों से भी संपर्क बनेंगे. हालांकि इस दौरान आपको कार्य की अधिकता के कारण थकान हो सकती है और आपकी सेहत कमजोर हो सकती है. उपाय- सूर्याष्टक का पाठ करें.

कन्या राशि

सूर्य के कुंभ राशि में आने के कारण आपके विरोधी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे. नौकरीपेशा लोगों के अधिकारी उनसे खुश रहेंगे. आपका प्रमोशन भी हो सकता है. सरकारी कार्यों से आपको लाभ हो सकता है. उपाय- आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.

ये भी पढ़ें :Kumbha Shankranti 2022 : भगवान सूर्य का शनिदेव की दूसरी राशि में प्रवेश, जानिये सूर्य राशि परिवर्तन का उपाय

तुला राशि

सूर्य का कुंभ राशि में जाना आपके मन में किसी बात को लेकर संदेह पैदा करता रहेगा. संतान को लेकर आपको चिंता हो सकती है. प्रेम जीवन जीने वाले लोगों को आपसी मतभेद का सामना करना पड़ सकता है. आपको अपनी बातचीत में बेहद सावधानी रखना होगी. उपाय- रविवार का उपवास रखें.

वृश्चिक राशि

कुंभ संक्रांति से एक महीने तक आपको किसी भी सरकारी काम में लाभ हो सकता है. पारिवारिक जीवन के लिए यह समय थोड़ा मतभेद से भरा रहेगा. आप अहंकारी भी हो सकते हैं. आपकी बात किसी को चुभ सकती है. इस दौरान बिजनेस पार्टनर के साथ किसी भी विवाद से बचें. उपाय- रविवार को गाय को गुड़ खिलाएं.

ये भी पढ़ें :धन समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी को करें खुश , ये उपाय बना सकते हैं मालामाल

धनु राशि

सूर्य के कुंभ राशि में आने से आपका साहस बढ़ेगा. आप नई चुनौतियों से डटकर सामना करेंगे. दोस्तों का सहयोग मिलेगा. इस दौरान आपके घर पर मेहमानों का भी आना-जाना लगा रहेगा. आप बिजनेस में रिस्क लेंगे और इसका आपको लाभ भी होगा. उपाय- आपको सूर्य चालीसा का पाठ करें.

मकर राशि

कुंभ संक्रांति से एक महीने तक विदेश से जुड़े व्यापार या पढ़ाई के प्रति अचानक आपकी रुचि बढ़ेगी. कुछ लोगों का व्यवहार अचानक बदला हुआ नजर आएगा. हालांकि आपको इसको नजर अंदाज करना चाहिए. अचानक से धन प्राप्ति का भी योग है. ससुराल से आपको लाभ हो सकता है. उपाय- भगवान सूर्य के किसी भी मंत्र का जाप करें.

Yearly horoscope 2022 : शनि प्रधान है वर्ष 2022 शनि का प्रभाव रहेगा सभी राशि वालों पर , 3 राशियों पर है साढ़ेसाती तो 2 पर ढैय्या का असर

कुंभ राशि

कुंभ संक्रांति से एक महीने तक आपको बेहद ध्यान रखना होगा. आप अहंकारी हो सकते हैं और बात-बात पर गुस्सा भी करेंगे. जीवनसाथी के साथ किसी तरह का मतभेद हो सकता है. कार्यक्षेत्र में लोगों से आपका व्यवहार अच्छा रहेगा. हालांकि बुद्धिमानी से आप कई काम आसानी से कर लेंगे. उपाय- सूर्य अष्टक का पाठ करना फायदेमंद रहेगा.

मीन राशि

सूर्य के कुंभ राशि में एक महीने तक आपको परिवार के लोगों से बहसबाजी से बचना होगा. आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे, लेकिन आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे. हालांकि इस पूरे महीने आपको ध्यान से काम करना होगा. वाहन का उपयोग संभलकर करें. उपाय- आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ आपके लिए श्रेष्ठ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details