शिवपुरी। जिले के पोहरी में सरकारी अस्पताल में पदस्थ BMO को एक माह पहले ही विधिवत रूप से सरकारी आवास आंवटित हुआ है. लेकिन वे इस आवास पर नहीं रहे पा रहे हैं, क्योंकि इस आवास पर जनपद पंचायत पोहरी में पदस्थ आरईएस विभाग के सब इंजीनियर ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. इससे परेशान होकर बीएमओ ने शुक्रवार को कलेक्टर, सीएमएचओ, एसडीएम और एसडीओपी को एक लिखित आवेदन पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने अवैध रूप से शासकीय आवास पर कब्जा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और शासकीय आवास कब्जा मुक्त कराने की मांग की है.
BMO के आवंटित सरकारी आवास पर सब इंजीनियर का कब्जा, कलेक्टर से की शिकायत - residence allotted to BMO
शिवपुरी जिले के पोहरी में सरकारी अस्पताल में पदस्थ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ शशांक चौहान को एक माह पूर्व विधिवत आवंटित शासकीय आवास पर जनपद पंचायत पोहरी में पदस्थ आरईएस विभाग के सब इंजीनियर ने अवैध रूप से कब्जा जमा लिया है. जिसकी शिकायत बीएमओ ने
बीएमओ डॉ. शशांक चौहान ने बताया कि ब्लॉक कॉलोनी पोहरी में स्थित एच-16 शासकीय आवास सब इंजीनियर अंकिता सिन्हा का शिवपुरी ट्रांसफर हो जाने के कारण खाली हो गया था, जिसे पोहरी एसडीएम पल्लवी वैद्य द्वारा 30 जुलाई को आदेश जारी कर उन्हें विधिवत रूप से आवंटित किया गया था. लेकिन अंकिता सिन्हा द्वारा शासकीय आवास खाली कर देने के बाद अशोक पालीवाल नाम के व्यक्ति ने बीएमओ को आवंटित सरकारी आवास पर अवैध कब्जा कर लिया.
उन्होंने बताया कि वे मामले की शिकायत मौखिक रूप से एसडीएम को कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मजबूरी में वे कभी अस्पताल में रुकते हैं तो कभी किसी कर्मचारी के यहां रुकना पड़ रहा है. बीएमओ डॉ. शशांक चौहान ने कलेक्टर के नाम लिखित शिकायती आवेदन पोहरी एसडीएम को देते हुए कार्रवाई की मांग की है.