मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोटा से लौटे छात्रों ने सीएम शिवराज का जताया आभार, कहा- थैंक्यू मामा - थैंक्यू मामा

राजस्थान के कोटा से मध्य प्रदेश के बच्चों को वापस बुलाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 140 बसें वहां भेजी थी. आज जब शिवपुरी स्थित कोटा नाके पर मुख्यमंत्री ने वीडियो के माध्यम से हालचाल जाना तो बच्चों ने भी उन्हें 'थैंक्यू' कहा.

Students who returned from Kota expressed gratitude to CM
कोटा से लौटे छात्रों ने सीएम का जताया आभार

By

Published : Apr 22, 2020, 6:36 PM IST

शिवपुरी। राजस्थान के कोटा से मध्य प्रदेश के बच्चों को वापस बुलाने के लिए लगभग 140 बसें सरकार द्वारा भेजी गई थी. वहां लगभग 4000 छात्र-छात्राएं रहकर इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कर रहे थे, जिसमें जिले के छात्र भी थे. वे सभी कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन में फंस गए थे.

आज सभी छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ली हैं. इसका पूरा श्रेय मध्य प्रदेश सरकार को जाता है, जिन्होंने कोटा में फंसे प्रदेश के बच्चों के बारे में सोचा और बसों के माध्यम से उन्हें वापस लेकर आएं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोटा नाके पर वीडियो के माध्यम से कलेक्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष बच्चों का हालचाल जाना. बच्चों ने भी मुख्यमंत्री को 'थैंक्यू मामा' कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details