मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक दिन के लिए कलेक्टर बन खुश हुई जान्हवी, पद के दायित्वों की ली जानकारी

शिवपुरी में आईटीआई की छात्रा जान्हवी कलेक्टर के पास समस्याएं लेकर पहुंची थी. जहां कलेक्टर ने उसे एक दिन के लिए ही कलेक्टर बना दिया और उसकी समस्याओं को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया.

Janhvi became collector
जान्हवी बनी कलेक्टर

By

Published : Dec 15, 2020, 1:04 PM IST

शिवपुरी।वैसे तो कलेक्टर की कुर्सी पर बैठने के लिए दिन-रात की मेहनत और खूब पढ़ाई करनी होती है. वहीं सिर्फ पढ़ाई में टॉप आने बस से काम नहीं चलता इसके बाद स्टूडेंट को इंटरव्यू भी क्रास करना पड़ता है. तब कहीं जाकर कलेक्टर का चयन होता है. लेकिन सीहोर में कुछ अलग ही नाजारा देखने मिला. जहां जान्हवी को एक दिन के लिए कलेक्टर बनाया गया.जिसके बाद उसकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा.

दरअसल, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के पास जब अपनी समस्या लेकर शिवपुरी आईटीआई की छात्रा जान्हवी पहुंची. तब कलेक्टर अक्षय ने जान्हवी की समस्या सुनी और जान्हवी को समस्या समाधान का आश्वासन दिया.लेकिन सबसे खास बात यह थी कि कलेक्टर ने छात्रा से चर्चा की और अपनी कुर्सी पर उसे बैठाया. इस तरह कलेक्टर के दायित्वों की भी जानकारी दी. इसके बाद जान्हवी बहुत खुश महसूस कर रही थी.

बता दें रेडियंट आईटीआई संस्थान में परीक्षा देने से वंचित रहे छात्र-छात्राओं की शिकायत की सुनवाई कर कलेक्टर अक्षय सिंह ने मामले की जांच कराए जाने के निर्देश दिए हैं. लोगों की परेशानियों को भी ठीक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details