शिवपुरी।जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. जिला प्रशासन इसका पालन पूरी सख्ती के साथ करवा रहा है. इस दौरान जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल शहर के खास चौक-चौराहों पर निरीक्षण कर रहे हैं. वे बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी कर रहे हैं.
चौक-चौराहों पर प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती
बता दें कि कोरोना महामारी लगातार फैल रही है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरे तरीके से मुस्तैद नजर आ रहा है. शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस की आवाजाही बढ़ गई है. यहां वो बैरिकेडिंग करके आने-जाने वालों की सख्ती के साथ जांच कर रही है. आज शहर के प्रसिद्ध चौराहा माधव चौक पर जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ जिले में जारी कोरोना कर्फ्यू का जायजा लिया. इस दौरान जो लोग सड़कों पर घूम रहे थे, उनसे कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने खुद बातें की. उनसे कोरोना कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर निकलने की वजह पूछी गई. इस बीच कई लोगों ने सही वजह भी बताई तो वहीं कई लोग अपनी ही बातों में उलझते हुए दिखाई दिए.